युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरिफ्तार
बिलासपुर–बिलासपुर की तोरवा पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए।दुष्कर्म के आरोपी को गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।तोरवा थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थीया थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहती है जीतू नाम के लड़के से 3 वर्ष पूर्व जान पहचान हुई।
दोनों में प्रेम था आरोपी ने शादी का वादा कर पीड़िता के साथ लगातार जबरदस्ती शारीरिक शोषण किया पीड़िता द्वारा शादी करने को कहने पर इनकार करता रहा।जिस पर प्रार्थीया ने लिखित आवेदन दिया और थाना तोरवा पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी जीतू कुमार पिता नंद किशोर सिंह उम्र 34 साल निवासी अग्रसेन चौक साकेत एनक्लेव थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर को धारा 376 भा द वि के तहत गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया।