माधव नेत्रालय नागपूर की वार्षिक बैठक वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संपन्न..

आज माधव नेत्रालय नागपुर,जो परमपूज्य गुरु जी की याद में 2016 में स्थापित हुई थी.. उसकी आज छठवीं वार्षिक बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुई.. सभी का स्वागत अध्यक्ष डॉ. मार्डीकर ने किया.. इस बैठक में माधव नेत्रपीढी एवं नेत्रदान अभियान को प्रमुखता से प्रस्ताव के रूप स्वीकार किया गया.. जिसे सभी सदस्यों ने मिलकर ऊं ध्वनि से पारित किया.. यह सभी प्रस्ताव नेत्रालय के राष्ट्रीय महासचिव डॉ अविनाश अग्निहोत्री ने प्रस्तुत किए.. इस बैठक में देश एवं विदेश से कुल मिलाकर 30 सदस्यों ने भाग लिया, जिसमें प्रमुख रूप से मार्गदर्शक मंडल के सदस्य अमेरिका से श्री विजय चौथाईवाले ,भाजपा के विदेश विभाग के संयोजक, कैलीफोर्निया से गौरव पटवर्धन, दादाजी देशपांडे परशिष्टेंस कंपनी के मालिक एवं निखिल मूंडले ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ ज्वाइंट सेक्रेट्री विमल श्रीवास्तव के साथ छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश के प्रतिनिधित्व करने वाले डॉ मनीष राय, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, दुर्घटनामुक्त भारत भी सम्मिलित हुए.. इस अवसर पर डॉ. अग्निहोत्री जी ने कहा कि.. 25 अगस्त से 8 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़े आयोजित करके माधव नेत्रालय परिवार ने समाज में अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है.. इसी प्रकार 5 सितंबर को माधव नेत्र पीढ़ी कार्यालय को पूर्णरूप से माधव नेत्रालय परिसर में स्थापित कर दिया गया है.. इस अवसर पर सक्षम के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ सुकुमार भी उपस्थित थे, और नेत्रांजलि पत्रिका मे नेत्रालय का लेखा-जोखा और विवरण समाज में प्रस्तुत करने हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह सुरेश राव जोशी उर्फ भैया जी जोशी द्वारा विमोचन किया.. आने वाले वर्षों में भी माधव नेत्रालय पूर्ण रूप से टिब्रान परिसर, हिंगना घाट रोड पर बनकर तैयार हो जाएगा.. जहां पूर्ण रूप से नेत्र परीक्षण एवं रिसर्च अनुसंधान का कार्य सुचारू रूप से चल पाएगा.. आज के बैठक में वर्ष 2020 व 2021 के लिए टारगेट तय किए गए.. जिससे समाज में नेत्रदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा सके, साथ ही सेवा में अपना जीवन देने वाले लोगों को माधव नेत्रालय से जोड़ा जा सके.. बैठक मे डाॕ. मनीष राय ने कार्पोरेट स्तर पर नेत्रालय को जोड़ने की बात की.. पूरे बैठक को बहुत ही सही तरीके से माधव नेत्रालय के आईटी सेल ने संचालित किया.. आभार प्रदर्शन नेत्रालय के एमडी मेजर अनिल बाम ने किया..

Related Articles

Back to top button