मसीहियों का सबसे बड़ा त्यौहार क्रिशमस शांति पूर्ण ढंग से मनाया गया,समाज के लोगो ने दी एक दूसरे को वर्चुअली बधाई
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में इस बार क्रिसमस में फीकी छटा देखने को मिली। सरकार के कोविड के नियमों के तहत मसीही समाज का सबसे बड़ा पर्व भी महामारी की भेंट चढ़ता नज़र आया सुबह से ही चर्च मे लोगो की भीड़ कम दिखाई दी इसके उपरांत प्रभु येशु को याद करने लोग अपने अंदाज मे चर्च पहुंचे ओर लोगो को पर्व की बधाईया दी चर्च ऑफ़ ख्रीस्त के फादर ने मिडिया को येशु की महिमा के बारे मे जानकारी दी एवं कोवीड से बचाने प्रभु येशु से प्रार्थना की।
वैसे तो 2019 के बाद से ही कोरोना ने सभी धर्मो के त्योहारो को अपनी आगोश मे ले लिया है।मगर धर्म के प्रति आस्था रखने वाले समाज त्योहारों को अपने ढंग से मना ही लेते है।कोविड में नियमों का पालन करते हुए मसीही समाज वर्चुअली सभा को आयोजित किया साथ ही बाइबल के उपदेशों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मसीही समाज के लोगों तक पहुंचाया गया।