रक्षा टीम द्वारा लगातार चलाया जा रहा जागरूकता अभियान.. महिलाओं और बच्चों को उनकी समस्याओं के सम्बंध में की जा रही बातचीत..
बिलासपुर की रक्षा टीम द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाकर महिलाओं और बच्चों से उनकी समस्याओं के संबंध में बातचीत की जा रही है.. औ इसके लिए रक्षा टीम का बेनर पोस्टर पाम्पलेट चिपकाया जा रहा है.. रक्षा टीम द्वारा बच्चों को ट्रेनिंग व सिखलाई देने हेतु खेत्रो सर रक्षा टीम द्वारा बच्चों को सशक्त और साहसी बनाने के लिए, उनके मन को डर को दूर करने हेतु सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि वे स्वयं को सबल बना सके.. रक्षा टीम द्वारा महिलाओं व बच्चों से बातचीत कर उनके समस्या समाधान व जागरूक करने, साइबर अपराध सम्बन्धी जानकारी, छोटे बच्चों को गुड टच बेड टच, रेडी टू रियेक्ट, घरेलू हिंसा व कानूनी प्रक्रिया की जानकारी, महिला सम्बन्धी अपराध रोकथाम व जागरूकता कानूनी जानकारी दी गई..
कोविड 19 संक्रमण के कारण पढ़ाई करने का तरीका बदल गया है, बच्चे स्कूल न जाकर घर पर ही मोबाइल से पढ़ाई कर रहे हैं.. अतएव उनको जागरूक करने, बातें साझा करने, बच्चों की समस्याओं पर चर्चा कर निदान हेतु बच्चों से ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जा रही है.. इसमे कोचिंग सेंटर, स्कूल इत्यादि में ऑनलाइन क्लास के माध्यम बच्चों को जागरूक किया गया..रक्षा टीम के प्रचार प्रसार हेतु लोगो को टीम से जोड़ने व साथ काम करने हेतु टीम द्वारा रक्षा टीम लीडर बना कर महिला कमांडो बनाया जा रहा है.. इस सम्बंध में उनको विस्तृत में समझाया जा रहा है.. साथ ही सबको जोड़े रखने हेतु वट्सअप ग्रुप एरिया वाइस बनाया जा रहा है.. रक्षा टीम द्वारा वीडियो के माध्यम से रेडी टू रियेक्ट के कुछ सामान्य से लगने वाली चीजो को हमारे पास उपलब्ध हो, जब हम घर से बाहर गए हुए है.. उस समय विपरीत परिस्थितियों में बचाव हेतु किस तरह उपयोग किया जा सकता है.. वीडियो बनाकर इस माध्यम से सिखाया जा रहा है..