छत्तीसगढ़ सरकार की लापरवाही की वजह से केंद्र ने चावल खरीदने से किया इनकार
बात-बात पर प्रधानमंत्री को पत्र लिखने वाली छत्तीसगढ़ सरकार की एक लापरवाही की वजह से छत्तीसगढ़ से चावल खरीदने की अनुमति केंद्र ने FCI को अभी तक नही दी है। जिसका खामियाजा ये है कि आज प्रदेश भर में धान खरीदी बन्द करनी पड़ गई है।
25 सौ रुपये में धान खरीदने का वादा कर सत्ता में आई थी लेकिन सरकार धान की खरीदी केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित रेट पर ही किसानों से धान खरीद रही है। रही बात वादे की तो बोनस के तौर पर न्याय योजना चालक किस्तों में किसानों के खातों में पैसे डाले जा रहे हैं और ये जानकारी भूपेश सरकार ने केंद्र सरकार को स्पष्ट तौर पर नही दी थी जिसकी वजह से केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ से FCI द्वारा चावल खरीदने की अनुमति नही दी।।
बहरहाल मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से चर्चा कर उनकी सारी शंकाएं दूर करने की बात कही है। जिसके बाद संभवतः FCI छत्तीसगढ़ से चावल की खरीदी शुरू कर देगी और मंडियों में धान खरीदी भी शुरू हो पाएगी