कांग्रेस सरकार की विफलता से बढ़ रहा है ख़तरा- अमर अग्रवाल.. ‘कोरोना संक्रमण से निपटने में सरकार असफल’..

छत्तीसगढ़ में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल ने राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की है.. कोरोना संक्रमण से निपटने में राज्य सरकार विफल होते नजर आ रही है.. दूसरी तरफ से विपक्ष के नेताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.. पहले नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक और अब बीजेपी के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल ने राज्य में रुपए सरकार की आलोचना की है.. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले पर तेजी से पैर पसारने को लेकर पूर्व मंत्री ने सीधे-सीधे राज्य सरकार पर आरोप लगाए हैं, साथ ही नसीहत देते हुए यह भी कहा कि.. अगर सरकार प्रभावी रणनीति बनाएं तो अब भी इससे बचा जा सकता है। जहां एक तरफ छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण व्यापक रूप में नजर आने लगा है.. वहीं दूसरी तरफ सरकार के तमाम उपाय और प्रबंधन फेल होते हुए नजर आ रहे हैं.. डॉक्टरों पर दबाव है और स्वास्थ्य कर्मियों की चिंता भी नहीं है सरकार आम लोगों के स्वास्थ्य के प्रति जवाबदेह हैं लिहाजा प्रभावी रणनीति बना कर इस कठिन समय में सरकार को लोगों की जान-माल की रक्षा करनी चाहिए.. मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि, अगर सरकार चाहे तो वे उनसे जरूरी सलाह ले सकते हैं.. इसकी शुरुआत सबसे पहले डॉक्टरों को अन्य कामों से हटा कर केवल इलाज के लिए रखना होगा.. स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी और प्रशासन के लोगों को इसकी व्यवस्था की कमान संभालने की जरूरत है.. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते प्राथमिक तौर पर यह बदलाव संक्रमण के बढ़ते ग्राफ को कम कर सकता है.. इसके बाद दूसरी चीजों पर भी सरकार को फोकस करना चाहिए..

Related Articles

Back to top button