मरवाही उपचुनाव को लेकर कांग्रेस कर रही रणनीति तैयार.. विधायक शैलेश पांडे मिले पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम से लिया मार्गदर्शन..
छत्तीसगढ़ में मरवाही उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है और अपने अपने हिसाब से अलग-अलग रणनीति तैयार करने में भी जुड़ गए हैं.. पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही में विधानसभा की सीट रिक्त हो गई थी.. आने वाले दिनों में मरवाही सीट में उपचुनाव होने वाला है जिसके मद्देनजर सभी पार्टियां अपनी ताकत झोंकने में जुट गई है.. प्रदेश की सत्ता में काबिज कांग्रेस ने मरवाही सीट जीतने के लिए अपने पदाधिकारियों और विधायकों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है.. बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे को मरवाही उपचुनाव के लिए पार्टी ने दक्षिण मरवाही का प्रभारी बनाया है.. मरवाही उपचुनाव के सिलसिले में मंगलवार को बिलासपुर विधायक ने चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से मुलाकात की साथ ही उनसे चुनाव से जुड़े महत्वपूर्ण विषय पर मार्गदर्शन भी लिया..