राजेन्द्रनगर–दुर्ग- राजेन्द्रनगर पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार 02 फरवरी तक विस्तार
रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली 03288 / 03287 राजेन्द्रनगर–दुर्ग- राजेन्द्रनगर पूजा स्पेशल ट्रेन का 02 फरवरी, 2021तक विस्तार किया गया ।
गाड़ी संख्या 03288 राजेन्द्रनगर–दुर्ग पूजा स्पेशल ट्रेन राजेन्द्रनगर से दिनांक 31 दिसम्बर, 2020 तक चल रही है, इस गाड़ी के परिचालन मे दिनांक 31 जनवरी, 2021 तक किया गया है । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी गाड़ी संख्या 03287 दुर्ग- राजेन्द्रनगर पूजा स्पेशल ट्रेन दुर्ग से दिनांक 02 जनवरी, 2021 तक चल रही है । इस गाड़ी के परिचालन में दिनांक 02 फरवरी, 2021 तक विस्तार किया गया है ।