एसईसीएल में गांधी जी के विचारों के प्रति समर्पण का भाव, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मनाई गई  जयंती..

महात्मा गांधीजी के विचारों को अपनाने के संकल्प के साथ एसईसीएल में गांधी जयंती मनाई गई.. इस अवसर पर नेहरू शताब्दी नगर, एसईसीएल, बिलासपुर, में महात्मा गांधी उद्यान का लोकार्पण किया गया साथ ही साथ एसईसीएल के सीएमडी ए.पी पंडा द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया.. इसके पश्चात उपस्थित सभी अतिथियों तथा एसईसीएल के कर्मियों द्वारा स्वच्छता शपथ ली गई.. उपरांत महात्मा गांधी उद्यान में वृक्षारोपण किया गया.. वृक्षारोपण के प्रारंभ में श्री ए पी पंडा, सीएमडी, एसईसीएल ने वृक्षारोपण किया.. जिसे आगे बढ़ाते हुए एसईसीएल के सभी निदेशक गण तथा उपस्थित कर्मियों द्वारा वृक्षों का रोपण किया गया.. इस समारोह में एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.. वही विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक (कार्मिक) डाॅ. आर.एस. झा, मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा, निदेशक (तक.) संचालन आर.के. निगम, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एम.के. प्रसाद एवं निदेशक (वित्त) एस.एम. चैधरी की उपस्थिति रही..
गांधीजी के स्वदेशी के सिद्धांत को अपनाते हुए इस अवसर पर खादी के मास्क तथा वृक्षों को बांटा गया. गांधी जयंती के इस पावन अवसर पर बिलासपुर के वसंत विहार एवं इंदिरा विहार में आरओ वाटर एटीएम को गांधी जी का नाम देते हुए इसका लोकार्पण एसईसीएल के महाप्रबंधक (कल्याण एवं सीएसआर) ए के पाढी एवं एसईसीएल मुख्यालय के कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा किया गया.. इसी दिन खादी के थैले भी जन सामान्य के मध्य वितरित किए गए.. इस कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) ए.के. सक्सेना, महाप्रबंधक (माइनिंग) ए एस बापट एवं अन्य विभागाध्यक्षों की विशेष उपस्थिति रही.. गांधीजी के असामान्य व्यक्तित्व का प्रभाव एवं उनके असाधारण विचारों को अपनाने का भाव सभी में नजर आया..

Related Articles

Back to top button