मजदूर युवक ने लगाई फांसी,पुलिस जांच में जुटी
कुछ दिनों से गुमसुम रहने वाले युवक ने अपने ही घर के बाड़ी में फांसी लगाकर जान दे दी। रतनपुर क्षेत्र के ग्राम बारीडीह के आवास पारा में रहने वाला 32 वर्षीय रूप कुमार गोड़ बिजली खंभे लगाने और तार खींचने का काम करता था।
मृतक विवाहित था उसके 03 बच्चे भी हैं, लेकिन लंबा अरसा हो गया उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके में जा बैठी है। पति-पत्नी के बीच काफी दिनों से मनमुटाव जारी है और मामला थाने तक भी पहुंचा है।बताया जाता हैं कि पत्नी चाहती थी कि पति आकर उसे मायके से ले जाए लेकिन दोनों के बीच बात नहीं बनी। वैसे रूप कुमार शराब पीने का आदी था लेकिन पिछले कुछ दिनों से उसने शराब पीना छोड़ दिया था और पूरे वक्त गुमसुम रहता था। किसी के साथ वह बातचीत भी नहीं कर रहा था।मंगलवार रात को भोजन करने के बाद सब सो गए। रात में रूप कुमार गोड़ उठा और अपने ही मकान के पीछे बाड़ी में मौजूद बेर के पेड़ में गमछे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सुबह उसका भाई विनोद कुमार शौच के लिए जा रहा था तब उसकी निगाह फांसी के फंदे पर लटकते रूप कुमार पर पड़ी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। रूप कुमार ने अपने पीछे कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है। रतनपुर पुलिस मर्ग कायम कर खुदकुशी की वजह तलाश रही है। माना जा रहा है कि पत्नी के साथ अनबन की वजह से ही निराश होकर रूप कुमार गोड़ ने फांसी लगाकर जान दी होगी।