इंटक कांग्रेस का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन,उद्योग पतियों को लाभ पहुंचाने का लगाया आरोप

केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय उपक्रमों के निजी करण किए जाने की योजना के खिलाफ इंटक कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन की और केंद्र सरकार पर मजदूरों के हित के साथ खिलवाड करने और उद्योग पतियों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है। जांजगीर चांपा जिला मुख्यालय के कचहरी चौक में इंटक द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इंटक के इस प्रदर्शन में कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया और केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारे बाजी की।

आंदोलन में शामिल कांग्रेस जिला अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर ने केंद्र सरकार की निजी को मजूदर किसान और आम लोगो के विरोधी निती होने का आरोप लगाया है। उन्होने कहा जिन संयंत्रो को कांग्रेस सरकार ने स्थापित कर देश भऱ के बेरोजगारो को नौकरी उपलब्ध कराया और उस क्षेत्र को प्रगति की राह में ले गए अब उन्ही संयंत्रो को भाजपा की सरकार द्वारा उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने की साजिश करने का आरोप लगाया और केंद्र सरकार की इस साजिश को नाकाम करने के लिए आंदोलन करते रहने की बात कही है। तहसीलदार जांजगीर को महामहिम राष्ट्रपति केंद्रीय श्रममंत्री मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपते दिया गया है।

Related Articles

Back to top button