बलात्कार का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे


बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली युवती के साथ शादी का झांसा देकर अस्मत लूटने वाले बलात्कारी को सरकंडा पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की।सरकंडा थाना से मिली जानकारी के दो वर्ष पहले आरोपी युवक ने युवती से पहले जान पहचान बना कर दोस्ती किया और मौका पाकर इसी महीने की 13 अक्टूबर उसको अपने पुराने घर मे ले गया।अकेले पन का फायदा पाकर पहले उसको शराब पिलाया जबरदस्ती और शादी का लालच देकर उसके साथ जोर जबर्दस्ती करके शारीरिक सबंध बनाया।इस घटना के बाद से वह अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया और भाग गया।।इस घटना के बाद युवती सरकंडा थाना पहुँच कर अपनी आप बीती बताई।जहाँ सरकंडा पुलिस ने उरतुम निवासी आरोपी अनूप केवट के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी पतासाजी में जुट गई थी जहाँ आज सूचना मिली थाना प्रभारी जेपी गुप्ता की आरोपी दशहर मनाने के लिए गांव आया है जहाँ उसको घेरा बंदी करके उसके घर उसको पकड़ लिया गया।सरकंडा पुलिस आरोपी अनूप केवट पिता राम कुमार केवट उम्र 19 वर्ष को हिरासत में लेकर कार्यवाही कर रही है।

Related Articles

Back to top button