यातायात नियम की जागरूकता को लेकर फिर से अभियान चलाएगी पुलिस
यातायात पुलिस का अभियान फिर से होगा शुरू,5 दिसंबर तक विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस चलाएगी अभियान।बिना सीट बेल्ट कार चलाने वाले, दुपहिया पर तीन सवारी ,रॉन्ग साइड,ओवरस्पीड,नाबालिगों के वाहन चलाने एवं अन्य प्रकार से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को पुलिस देगी समझाईश।इसके बाद 6 दिसंबर से पुलिस करेगी चालानी कार्रवाई,एसएसपी ने जारी किए आदेश।