शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव ने लिखा नगरीय प्रशासन मंत्री को पत्र.. कहा- एल्डरमैन की नियुक्ति में समाज की हुई अनदेखी..
एल्डरमैन के नामों की सूची जारी होते ही एक बार फिर से कांग्रेस में घमासान चरम पर आ गया है.. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में कांग्रेस की मौजूदा गुटबाजी किसी से छुपी नहीं है.. विधानसभा चुनाव से लेकर नगर निगम चुनाव तक हर बार सभी स्तर पर गुटबाजी नजर आई है.. एल्डरमैन के नामों की सूची में एक गुट का सिक्का चलने के बाद पूरे कांग्रेस में कई गुट इस फैसले से बेहद खफा नज़र आ रहा है.. एल्डरमैन के नामों की सूची आने के बाद कांग्रेस में विरोध के स्वर ऊंचे होने लगे है.. नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड नं 21 के पार्षद प्रतिनिधि और शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव विनय जांगड़े ने छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया को पत्र लिखा है.. जिसमें उन्होंने एल्डरमैन की नियुक्ति में समाज को अनदेखा करने की बात कही है साथ ही बताया कि.. समाज के राजमहन्तों ने भी एल्डरमैन की सूची में सम्मिलित नामो पर असहमति जताई है.. इसके अलावा पूर्व में पार्षद चुनाव के समय पार्टी विरोधी काम करने वाले व्यक्ति को एल्डरमैन बनाए जाने पर आपत्ति भी जताई है.. विनय जांगड़े ने नगरीय प्रशासन मंत्री को लिखा है कि वह पिछले 20 वर्षों से कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं और उस क्षेत्र में उनकेेे समाज से एक बड़ा वर्ग कांग्रेस समर्थित है.. लेकिन जिस तरह एल्डरमैन की नियुक्ति पर समाज की सहभागिता को अनदेखा किया गया है वह उचित नहीं है.. युवा सतनामी संगठन के महामंत्री विनय जांगड़े ने नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया से एल्डरमैन की सूची पर पुनर्विचार कर उसमें संशोधन करने की विनती की है.. साथ ही पार्टी विरोधी कार्यों में लिप्त रहने वालों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है..