छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता.. DRG के जवानों ने किया नक्सलियों का कैम्प ध्वस्त..
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र इडरीपाल के जंगलों में डीआरजी के जवानों ने नक्सलियों का कैंप ध्वस्त कर दिया है डीआरजी के जवान इलाके में नक्सलियों के मूवमेंट की खबर पर सर्चिंग के लिए निकले थे और इसी दौरान घने जंगलों के बीच बने नक्सलियों के खेल को पकड़ने की रणनीति बनाई थी.. नक्सलियों के कैम्प को घेर रहे जवानों को देख नक्सली कैम्प छोड़ कर भाग गए.. इस दौरान सुरक्षाबलों ने माओवादियों को काफी दूर तक पकड़ने के लिए दौड़ाया.. नक्सलियों के भागने के बाद कैम्प की छानबीन करने पर 2 रायफल 315 बोर की और कई नक्सल सामग्री बरामद की गई..