वरिष्ठ पत्रकार मनीष कुमार कश्यप को मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदाता समिति को सदस्य के रूप में किया गया नियुक्त..

रायपुर के कबीर नगर निवासी वरिष्ठ पत्रकार सह संचार विशेषज्ञ मनीष कुमार कश्यप को मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी), रायपुर के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है.. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल ने मनीष को 2020 और 2021 के लिए डीआरयूसीसी के रूप में नियुक्त किया है.. मनीष के अलावा, विधायक विकास उपाध्याय, जितेंद्र बरलोटा (छत्तीसगढ़ वाणिज्य मंडल), विनोद सिंह-जगदलपुर, खेमराज वैद, अमरजीत बग्गा- रीजनल रेल यात्री संघ थे.. समिति के लिए सदस्यों के रूप में भी नियुक्त किया गया.. कुल मिलाकर, डीआरयूसीसी के लिए 19 सदस्य चुने गए हैं..

डीआरयूसीसी का एक हिस्सा होने के बाद, एस.ई.सी.आर सदस्यों से परामर्श करेगा कि.. रेलवे से संबंधित कोई भी बड़ा निर्णय लेने, बढ़ाने, या रेलवे द्वारा दी जाने वाली सेवाओं में संशोधन, और नए रेलवे स्टेशन खोलने से पहले सदस्यों से सलाह लें.. डीआरयूसीसी के पुनर्गठन को जनवरी, 2020 में निर्धारित किया जाना था लेकिन कोरोना महामारी और अन्य कारणों के कारण समिति की नियुक्तियों के पुनर्गठन में देरी हुई है.. मनीष ने daauji.com से बातचीत करते हुए कहा, नियुक्ति में देरी हो रही है.. लेकिन अब चीजें सुचारू हो जाएंगी.. मैं पूरी कोशिश करूंगा कि रेल यात्रियों को होने वाली कठिनाइयों सहित जनहित की चीजों को रखा जाए और उन्हें सुधारने के लिए सिफारिशें दी जाएं..

Related Articles

Back to top button