राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष किरणमयी नायक ने 21 मामलों में की सुनवाई
राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष किरणमयी नायक ने मंगलवार को जांजगीर चांपा जिला के प्रवास में पहुंची और आयोग में हुई 31 शिकायतों में 21 प्रकरणों पर सुनवाई की और पक्षकारों के साथ अनावेदक को तलब कर मामले की सुनवाई की किरणमयी नायक ने बताया कि महिलाओ द्वारा आयोग में की गई शिकायतों के आधार पर दोनो पक्षो की सुनवाई की गई और प्रकरण को निराकरण करने का प्रयास किया गया गया।जिस प्रकरण में दोनो पक्ष उपस्थित नही हो सके उसे पेंडिंग में रख कर अगली बैठक में शामिल करने की बात कही इसके अलावा उन्होने मिडिया से चर्चा करते हुए बताया कि राज्य स्थापना के बाद से अब तक की स्थिति में इन दो वर्षो में महिला आयोग में शिकायत अब बढने लगा है।इसकी वजह अपराध बढना या प्रताडना बढना नही बल्कि इन दो वर्षो में आगोग द्वारा लगातार सुनवाई करने और पेंडिॆग मामलो का निराकरण होने से महिलाओ में जागरुकता और महिला आयोग के कार्यप्रणाली पर विश्वास बढना बताया उन्होने अपने बिलासपुर में दिन बयान को एक विशेष प्रकरण के लिए बताया।