स्कूल में शराब खोरी के मामले पर जिला शिक्षा विभाग ने की खानापूर्ति कार्रवाई,वेतन वृद्धि रोक कर आरोपियों के खिलाफ किया कोरम पूरा
छत्तीसगढ़ की न्याय धानी बिलासपुर के रेलवे क्षेत्र में स्थित बंगाली स्कूल में नवरात्र के दौरान शराब खोरी के मामले पर शिक्षक को और समिति के सदस्यों का वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच समिति गठित की गई थी। जिसके बाद समिति ने अपनी जांच पूरी करने के पश्चात आरोपों को सही मानते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी थी। इसके बाद अनुशासन कमेटी को विभाग द्वारा लेटर जारी कर कार्रवाई के लिए कहा गया था। लेकिन पूरे मामले में विभाग द्वारा केवल खानापूर्ति की कार्रवाई की गई और आरोपियों के प्रति संवेदना दिखाते हुए कमेटी और विभाग द्वारा उन्हें बचाने का प्रयास करते देखा गया।आरोपियों पर आरोप सिद्ध होने के बाद जिला शिक्षा विभाग ने खानापूर्ति की कार्रवाई करते हुए शराब खोरों पर वेतन वृद्धि रोकने और केवल चेतावनी देने की कार्रवाई की है। मीडिया द्वारा लगातार खबर लगाए जाने के बाद इस मामले पर एक्शन लिया गया था लेकिन अब मामला ठंडा होते ही जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है और खानापूर्ति कर आरोपियों को बचाने का भरपूर प्रयास किया गया है।