वैक्सीन के तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने किया मॉक ड्रिल जिले के गांधी चौक, बिल्हा, दर्रीघाट में परखा गया तैयारियों को
जिले में कोरोना वायरस के वैक्सीन की तैयारियां शुरू कर दी गई है।इसी सिलसिले में आज जिले के तीन जगहों पर मॉकड्रिल कर वैक्सीन की तैयारियों को परखा गया छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के 3 सेंटरों गांधी चौक शहरी स्वास्थ्य केंद्र दर्रीघाट और बिल्हा के सेंटरों में 10-10 कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई थी और सभी जगह करीब 25 लोगों पर मॉक ड्रिल कर वैक्सिंग की तैयारियों का जायजा लिया गया।कोरोना वैक्सीन को जल्द से जल्द जनता के बीच लाने के लिए सरकारों द्वारा कोशिश की जा रही है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को वैक्सीन की तैयारी पूरी करने के लिए कहा हैऔर आज पूरे देश के साथ बिलासपुर में भी वैक्सीनेशन को लेकर मॉकड्रिल किया गया।बता दें कि छत्तीसगढ़ के 7 जिलों को नौकरी के लिए चयनित किया गया था स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए 3 सेंटरों का चयन किया था। इन सेंटरों में डीप फ्रीजर और अन्य मशीनें भी स्थापित की गई हैं।जांच के दौरान लोगों का रजिस्ट्रेशन वैक्सीनेशन और ऑब्जर्वेशन की तैयारियों को परखा गया।इसके साथ ही वैक्सीन की सप्लाई स्टोरेज और लॉजिस्टिक्स को- विन एप में एंट्री से लेकर वैक्सीनेशन के समय समेत मशीन को चलाकर उसकी क्षमता को भी मापा गया