लव जिहाद को लेकर राज्यपाल से लगाई हिंदू जागरण मंच ने गुहार, कहा-‘केरल की तरह ही छत्तीसगढ़ से गायब हो रही हैं युवतियाँ, सख्त कानून बने’


रायपुर :- छत्तीसगढ़ में लव जिहाद का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है, राज्य में लगातार लव जिहाद के बढ़ते मामलों को लेकर हिंदू जागरण मंच ने महामहिम राज्यपाल से गुहार लगाई है।

17 दिसंबर को छत्तीसगढ़ राज्य के हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने ज्ञापन लेकर राजधानी रायपुर में महामहिम राज्यपाल अनुसुइया उइके से गुहार लगाई है।। छत्तीसगढ़ हिंदू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह 10 सदस्यों के साथ महामहीम राज्यपाल से मिलने उनके निवास राजभवन पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने राज्यपाल से गुहार लगाई है कि राज्य में बढ़ते लव जिहाद के मामलों को लेकर कानून बनाया जाए।जिसकी जानकारी राम मंदिर में प्रेस वार्ता कर हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश अध्य्क्ष ने दी ।। छत्तीसगढ़ राज्य हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने केरल राज्य का उदाहरण देते हुए महामहीम राज्यपाल से मिलकर कहा है कि जिस तरह से केरल में लव जिहाद के बढ़ते मामलों पर वहां के हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेकर मामले की जांच करवाई थी उसी प्रकार छत्तीसगढ़ राज्य में भी लव जिहाद पर कानून बनाकर जांच करवाई जाए, ताकी हिंदू धर्म की भोली भाली महिला लव जेहाद का शिकार होकर इन्हें बहला फुसलाकर शादी करके धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है उस पर कानून बनाकर जांच करवाकर रोक लगाई जाए।।ज्ञापन देने वालो में हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह,संगठन मंत्री सुशिल यादव,प्रान्त प्रचार प्रमुख अनिल मिश्रा,वीरांगना प्रमुख आभा तिवारी,संपर्क प्रमुख राजेश तिवारी,बेटी बचाओ प्रमुख राजेन्द्र सिंह,प्रान्त उपाध्यक्ष सौरभ दुबे उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button