लूट की घटना से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप देर रात तक चली कप्तान की मीटिंग, घटना के बाद शहर का जायजा लेने खुद निकले कप्तान
बिलासपुर में बढ़ते अपराध को रोकथाम की पुरजोर कोशिश को नाकाम करने में लगे अपराधी पुलिस से एक कदम आगे ही नजर आ रहे है। वही पुलिस इनसे निपटने के पूरी ताकत लगा रही है लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी धुरंधर पुलिसकर्मियों को सफलता दो दूर अभी तक कोई सुराग भी हाथ नही लगा है । सायबर के जरिये अपराधियो तक पहुचंने में पूरा सायबर तंत्र पूरी तरह फेल हो गया है । सूत्र बताते है कि पाश इलाके में महिला को बंधक बनाकर लूट मामले में पुलिस अभी तक पूरी तरह असफल रही है और गुत्थी को सुलझाने के लिए हरसभव कोशिश में नाकाम पुलिस अब मुखबिर के जरिये इस लूट को पर्दाफाश करने के लिए डिपेंड नजर आ रही है । अभी तक इस मामले से पुलिस महकमा उबरा ही नही था कि एक लूट के नये मामले ने पुलिस के माथे पर चिंता की लकीरें और बड़ा दी है । सदर बाजार से ज्वेलरी दुकान से सोने चांदी खरीद कर अपने घर मंगला लौट रहे शिक्षक से एक और लूट की वारदात कर एक बार फिर लुटेरो ने पुलिस को सीधी चुनोती दे डाली ।बताया जा रहा कि दिन में सदर बाजार से एक जेव्लर्स दुकान से सोने चांदी की खरीदारी कर मंगला निवासी पेशे से शिक्षक जो अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल में घर लौट रहा था कि मंगला बस्ती के पास प्लेटिनम मोटरसाइकिल में सवार युवक पीछे से आकर शिक्षक की पत्नी के हाथ से जेव्लर्स दुकान से खरीदे सोने चांदी के सामन को जिस बैग में रखे थे उसको लूट कर भाग गए इस छीना झपटी में महिला मोटरसाइकिल से नीचे गिर गई और लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए।।घटना के बाद पीड़ित थाना पहुँच कर घटना की जानकारी दी जहाँ थाना सिविल लाइन ने अपराध दर्ज कर लिया है । और मामले की जांच में जुट हुई है । वही जनता का मानना है कि जिले के हर क्षेत्रो में जिस प्रकार जुआ, ,सट्टा, शराब,गांजा,और नशीली दवाओं का कारोबार फल फूल रहा है उसी वजह से न्यायधानी में आपराधिक ग्राफो में तेजी से इजाफा हो रहा है । और इन सब अवैध कारोबार में लगाम लगाने के लिए जिले के हर थाना प्रभारी की जबाबदेही तय करने का पुलिस कप्तान को फरमान जारी करना चाहिए।।