सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्राओं को मिलेगी सायकल.. जिले की शिक्षा विभाग द्वारा 13 हजार से अधिक आवेदन भेजें गए…
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 9 से 12 तक कि छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने में सुविधा देने हेतु महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन के लिए आवेदन मंगाए गए हैं.. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में जिला शिक्षा विभाग द्वारा 13 हजार से अधिक छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना का लाभ देने के लिए आवेदन मंगाकर राज्य शासन को जानकारी भेजा गया है.. जिला शिक्षा अधिकारी अशोक भार्गव ने बताया कि.. जिलेभर से 13 हजार से अधिक छात्राओं को उच्च शिक्षा के लाभ के लिए आवागमन हेतु सरस्वती सायकल योजना के लिये आवेदन भेजा जा चुका है.. और सारी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद आगामी जनवरी फ़रवरी माह के अंतर्गत योजना का लाभ छात्राओं को दे दिया जाएगा.. बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पूर्व में भी शिक्षा में छात्र छात्राओं को लाभ देने के लिए ऐसी कई योजनाएं लाई गई हैं.. जिसके बाद सरस्वती सायकल योजना को क्रियान्वयन के लिए शासन द्वारा विशेष निर्देश दिए गए हैं.. जिसे जिला शिक्षा विभाग द्वारा जल्द से जल्द पूर्ण कर आवेदन भेजने का काम किया जा रहा है..