कांग्रेसी नेता संग ग्रामीणों ने किया कलेक्टर का घेराव,पुलिस ने किया ग्रामीणों पर बल का प्रयोग
गौठान की जमीन को बेजा कब्जा मुक्त करा कराने के लिए रसेडा के ग्रामीणो को पुलिस का डंडा खाना पडा।अकलतरा ब्लाक के रसेडा गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को कांग्रेसी नेता पूर्व विधायक चुन्नी लाल साहू के नेतृत्व में कलेक्ट्रेड घेराव करने पहुंचे ,जहां पुलिस बल ग्रामीणो को रोकने के लिए तैनात रही।
ग्रामीणो ने कलेक्टर से मुलाकात कर बुधवार को मानू ढाबा संचालक द्वारा बेजा कब्जा हटाने के बजाए हनुमान मंदिर में तोड फोड करने की शिकायत ग्रामीणो के खिलाफ अकलतरा थाना में दर्ज रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस ने गांव के तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया।
मामले की जानकारी मिलने पर गांव के सरपंच सहित सरपंच संघ और ग्रामीणो ने उन्हे छोडाने के लिए कलेक्ट्रर से गुहार लगाने पहुचे लेकिन पुलिस के आला अधिकारी ग्रामीणो को रोकने के लिए पूरी शक्ति लगा दी।इसके बाद भी ग्रामीणो की भीड नही रुकी तो पुलिस ने महिला और पुरुष पर लाठी भांजना शुरु कर दिया।जिसके बाद भीड तितर बितर हो गया।हालाकि मामले को गर्माता देख कलेक्ट्रर ने प्रतिनिधियो से मुलाकात कर गौठान की जमीन सो बेजा कब्जा हटाने और मंदिर तोडने के मामले में गिरफ्तार किए गए ग्रामीणो की रिहाई और मामले की जांच के निर्देश दिए।