भारत का पहला दो इंजन वाला फाइटर जेट, भारत के पास जल्द होगा खुद का फिफ्थ जेनरेशन स्टेल्थ फाइटर जेट , पढ़िए पूरी ख़बर।
नई दिल्ली: स्वदेशी लड़ाकू विमानों की कड़ी में भारत खुद का फिफ्थ जेनरेशन स्टेल्थ फाइटर जेट तैयार कर एक बड़ी उड़ान भरने जा रहा है। बेंगलुरू में चल रहे एयरोइंडिया शो में भारत अपने स्वदेशी स्टेल्थ फाइटर जेट को दुनिया के सामने लाया है। भारत ने इसे एडवांस मीडियम कॉम्बेट एयरक्रा्फ्ट (एमका) नाम दिया है। भारत खुद का फिफ्थ जेनरेशन स्टेल्थ फाइटर जेट तैयार कर एक बड़ी उड़ान भरने जा रहा है। एयरोइंडिया शो में भारत अपने स्वदेशी स्टेल्थ फाइटर जेट को दुनिया के सामने लाया है। इसके बनने से भारत अमेरिका, रूस और चीन सहित उन चुनिंदा देशों की श्रेणी में शामिल हो जाएगा जिनके पास पांचवें जेनरेशन के लड़ाकू विमान बनाने की क्षमता है। एयरोइंडिया के 13वें संस्करण में भारत ने एमका फिफ्थ जेनरेशन फाइटर जेट का डिजाइन और मॉडल पेश किया है।
लड़ाकू विमानों के डिजाइन तैयार करने वाली स्वेदशी एजेंसी, एयरोनोटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (आडा) और डीआरडीओ यानि डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने इस मॉडल को पेश किया है. ये भारत का पहला टूइन यानि दो इंजन वाला फाइटर जेट होगा जिसे दुश्मन की रडार को पकड़ना बेहद मुश्किल होगा (स्टेल्थ फीचर्स के चलते) ,एमका के प्रोजेक्ट-मैनेजर रवि यादव ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में बताया कि स्टेल्थ फाइटर जेट की बॉडी ऐसी खास मैटेरियल से बनी होती है जिसके चलते दुश्मन के रडार की तरंगों को ये खुद ऑबर्जोव कर लेता है और वापस रडार को नहीं जाने देता. इसके चलते स्टेल्थ फाइटर जेट्स को रडार डिटेक्ट नहीं कर पाती हैं।
भारत का ये फिफ्थ जेनरेशन फाइटर जेट वर्ष 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा और वर्ष 2030 तक वायुसेना की फाइटिंग-स्कॉवड्रन का हिस्सा बन जाएगा. अमेरिका के पास एफ-22 रेपटेर और एफ-35 लाइटनिंग स्टेल्थ फाइटर जेट्स है तो रूस के पास सुखाई-57 है. चीन भी दावा करता है कि उसके पास जे-20 स्टेल्थ फाइटर जेट है. लेकिन देश-विदेश के रक्षा मामलों के जानकार जे-20 (चेंगदू-20) में स्टेल्थ फीचर्स पर सवाल खड़े कर चुके हैं। एयर-स्पेस में लड़ाई के वक्त स्टेल्थ फाइटर जेट ही बाकी सभी लड़ाकू विमानों का नेतृत्व करता है और दुश्मन की सीमा में सबसे पहले दाखिल होता है. एयरो-इंडिया में आडा ने एमका फाइटर जेट का सिम्युलेटर भी प्रदर्शित किया है. किसी भी फाइटर जेट, हेलीकॉप्टर फिर एयरक्राफ्ट को फ्लाई करने से पहले पायलट इन्हीं सिम्युलेटर्स पर ट्रेनिंग लेते हैं. इसीलिए आडा ने फाइटर पायलट्स की ट्रेनिंग के लिए सिम्युलेटर तैयार किया है।