100 किलोग्राम गांजा के साथ 2अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद जिले के सिंघोडा थाना पुलिस ने 10 लाख रुपए के100 किलो गांजा के साथ 2 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। स्विफ्ट डिजायर कार में गुप्त चेम्बर बनाकर उसमें गांजा भरकर ओडिशा से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को सुबह 07:00 बजे छत्तीसगढ़ ओडिशा बार्डर एनएच 53 रोड पर ग्राम रेहटीखोल में ओडिशा की ओर से आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग दौरान ओडिशा की तरफ से एक सिल्वर रंग की स्विफ्ट डिजायर का क्रमांक UP 14 BB 9802 आई। जिसे रोका गया तो पुलिस को देखकर वाहन का चालक एवं बगल में बैठा व्यक्ति कार से उतरकर भागने लगे, जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा। पकड़े गए दोनों आरोपी बिहार के हैं।

तलाशी लेने पर कार की पिछली सीट में बने विशेष चेम्बर में 50 पैकेट में एक क्विंटल गांजा बरामद हुआ। जब्त गांजा की कीमत 10 लाख रुपए और कार की कीमत 3 लाख रुपए बताई गई है।

पकड़े गए तस्करों ने पुलिस को बताया कि वे यह गांजा कोरापुट ओडिशा से गाजियाबाद उत्तरप्रदेश बिक्री करने ले जा रहे थे। आरोपियों के खिलाफ थाना सिंघोडा में धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Back to top button