साइबर मितान अभियान के अंतिम दिन बिलासपुर पुलिस ने लोगों से भरवाया संकल्प पत्र.. साइबर क्राइम से बचने के बताएं उपाय..
आधुनिकता के इस जमाने में जिस तरह से इंटरनेट की उपयोगिता बड़ी है उसी तरह इंटरनेट के द्वारा होने वाली जालसाजी में भी बढ़ावा देखने को मिला है पिछले कुछ वर्षों में ऑनलाइन ठगी समय साइबर क्राइम का ग्राफ ऊपर की ओर से तेजी बढ़ा है.. इसे देखते हुए बिलासपुर पुलिस ने पिछले 1 सितंबर से लेकर आज 8 सितंबर तक साइबर मितान जन जागरूकता अभियान चलाया है साइबर मितान अभियान के अंतिम दिन आज जिले भर के अलग-अलग स्थानों में 1000 साइबर मितान की टीम ने आने जाने वाले लोगों को रोक रोक कर संकल्प पत्र भरवाया साथ ही उन्हें साइबर क्राइम से होनेवाले नुकसान के बारे में भी अवगत कराया..साइबर मितान अभियान के अंतिम दिन बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने जगह-जगह लगे संकल्प पत्र स्टॉल में पहुंचकर निरीक्षण किया.. बता दें कि.. इंटरनेट द्वारा की जाने वाली धोखाधड़ी के मामलों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही इंटरनेट के प्रति जन जागरूकता लाने और लेनदेन के समय सतर्कता बरतने को लेकर बिलासपुर पुलिस का यह अभियान खासा सफल रहा.. बॉलीवुड कलाकारों ने भी बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे साइबर मितान को अपना समर्थन देकर उसे प्रमोट करने बिलासपुर भी पहुंचे थे..