आपातकालीन नंबर पर कॉल कर अपशब्द भाषा का प्रयोग करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार.. आपातकालीन नंबर पर बार-बार फोन कर डाल रहा था व्यवधान

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 112 नंबर आपातकालीन सेवा के लिए जारी किया गया है जिसके तहत किसी भी आपात काल समय पर बिना मोबाइल में रिचार्ज के भी 112 लगाया जा सकता है और इसके लिए टीम भी 24 घंटे सेवा में उपलब्ध रहती है स्वास्थ्य अपराध की सारी घटनाएं तत्काल रुप से 112 के जरिए व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई है लेकिन असामाजिक तत्वों द्वारा इसे भी नहीं बख्शा जाता ऐसा ही एक मामला चकरभाटा के अंदर देखने को मिला है जहां दीपक परिहार नामक व्यक्ति द्वारा 112 में फोन कर बार-बार आपत्तिजनक बातें की जा रही थी इसकी वजह से दूसरे इमरजेंसी कॉल पर रहने वाले जरूरतमंद लोगों को निश्चित ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था बार-बार फोन कॉल कर अपशब्द भाषा का प्रयोग करने वाले व्यक्ति को चकरभाटा पुलिस ने हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है

Related Articles

Back to top button