मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना.. कृषि विधेयक के राज्यों को होगा नुकसान..

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है.. मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा कृषि विधेयक को लेकर कहा- केंद्र ने इस बिल को लाने से पहले किसी से नहीं सलाह ली.. इस कानून के माध्यम से राज्यो को करोड़ो का नुकसान होगा.. मुख्यमंत्री ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि.. पहले जमाखोरों के खिलाफ की जाती थी छापेमार कार्रवाई लेकिन अब मुनाफ़ेखोर भारत मे अनाजों के मूल्यों पर नियंत्रण कर कृत्रिम अभाव करेंगे पैदा जिससे अनाजो के दाम बढ़ेंगे.. इसके चलते उपभोक्ताओं को नुकसान होगा.. केंद्र ने पहले रेलवे बेच दिया, एयरपोर्ट भी बेचा और अब किसानो की जमीन पर इनकी नजर है.. नोटबंदी से बैंक हुए बन्द, जीएसटी से उद्योग, इस कानून से कितना पड़ेगा प्रभाव इसका अंदाजा लगा सकते है…

Related Articles

Back to top button