कांग्रेस में नए अध्यक्ष की तलाश.. अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का एक साल हुआ पूरा.. कल होगी सीडब्ल्यूसी की बैठक..

कांग्रेस में सोनिया गांधी का अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर एक साल पूरा हो चुका है और पार्टी अब नए सिरे से अध्यक्ष चुनने के लिए तैयार है.. इसी दिशा में सोमवार को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक भी होनी है.. हालांकि बैठक से पहले कांग्रेस के कई नेता और पूर्व मंत्रियों समेत 23 लोगों ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में कई बदलाव करने की मांग की है और साथ ही अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने के लिए भी कहा है..


गौरतलब है कि.. लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस बेहद शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी.. इसके बाद उन्होंने अध्यक्ष पद छोड़ दिया था. लंबे समय से कांग्रेस में पूर्णकालिक अध्यक्ष पद की मांग चल रही है.. सूत्रों ने बताया कि सोनिया ने पार्टी सहयोगियों ने कहा है कि.. उन्होंने एक साल के लिए अंतरिम अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यकाल पूरा कर लिया है और वह पार्टी अध्यक्ष पद से हटना चाहेंगी..

Related Articles

Back to top button