छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रविन्द्र सिंह महँगाई के खिलाफ़ बैठे धरने में


बिलासपुर-छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अव्हान व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर महँगाई के खिलाफ शनिवार को पुरे प्रदेश में कांग्रेस जन अपने घरों के सामने बेनर पोस्टर लेकर नारेबाजी करते प्रदर्शन किये ।इसी कड़ी में आज बिलासपुर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पुर्व अध्यक्ष व नगरनिगम के पार्षद रविन्द्र सिंह ठाकुर ने अपने निवास के सामने शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री प्रशांत पाण्डेय अजय तिवारी नगर सचिव संगीत मोईत्रा शिवा निर्मलकर आदि कांग्रेसी के साथ दो घण्टे तक महँगाई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना दिया ।
धरना में बैठे कांग्रेसी नेता रविन्द्र सिंह ने कहा की जब से क्रेन्द्र में भाजपा की सरकार बनी है तब से महंगाई चरम सीमा तक पहुँच गई है ।पेट्रोल ड़ीजल गैस व खाद्य सामग्री के बढ़ते दाम ने घर का बजट बिगाड़ दिया है। किसान सड़क पे ऊतर कर आन्दोलन कर रहे हैं उसके बाद भी अन्नदाताओ को आज तक न्याय नहीं मिल पाया है ।छत्तीसगढ़ में क्रेन्द्र सरकार द्वारा वेक्सीन न भेज कर लोगों के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।जिसकी जितनी भी निंदा की जाये कम है ।जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने है तब से महंगाई लगातार बढ़ रही हैं ।जिसका कांग्रेस जन लगातार विरोध करते रहंगे।

Related Articles

Back to top button