मनियारी के डूब में आए तीन गांव, प्रशासन नही ले रहा सुध..
जिले में बारिश की स्थिति से लगातार गांव की हालत खराब हो रही है.. तखतपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम मोढ़े, बरैला, और टिकरीपारा के भीतरी क्षेत्रों में मनियारी नदी का पानी घुस गया है। पिछले 48 घंटों में क्षेत्र में खूब पानी गिर रहा है.. शहर में भी 16 अगस्त को तीन घंटे के पानी ने कथित व्हीआईपी काॅलोनियों में भी पानी इस कदर भरा की नीचे मंजिल के मकान डूब गए.. गांव के हालात और खराब है.. एक तरफ रतनपुर में एक युवक को बचाने वायु सेना का हेलिकाॅप्टर आया था..
वहीं दोपहर एक बजे तक मनियारी की जल भराव की स्थिति से बीगड़े हालात में इन तीन गांव के नागरिकों के लिए कोई व्यवस्था नही थी.. इसी नदी से लगे हुए जरेली, राजाकांपा, करनकांपा, निगारबंद गांव में एसडीआरएफ की टीम ने 50 से अधिक लोगों का रेस्क्यू किया। वैसे यहां यह बताना जरूरी है कि प्रशासन कोविड 19 के बढ़ते प्रभाव से परेशान है..