कांग्रेस नेता का वायरल वीडियो,शहर की राजनीति हुई गर्म,मामला पहुँचा पुलिस अधीक्षक तक

बिलासपुर-न्यायधानी के कथित कांग्रेस नेता का वीडियो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना।वीडियो में कथित नेता अपने ही पार्टी के विधायक व पर्यटन मंडल के चैयरमेन को अपमानित शब्दो से बोलता हुआ दिख रहा है।कथित नेता बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र का निवासी है।जो अपने आपको शहर का बड़ा आदमी बताता रहता है,इस कथित नेता का दो दिन पहले भी एक ऑडियो चल रहा था जिसमे एक मीडियाकर्मी को धमकाते हुए,गालीगलौज करता हुआ सुनाई दे रहा था।अपने आपको बड़ा आदमी बताने वाला यह कथित नेता सिविल थाने के विवेचक केबिन में बैठकर गाली गलौज करता हुआ दिख रहा है।

इस कथित कांग्रेसी नेता अपनी मदमस्ती में इस कदर मदमस्त हो चुका है।अपने पार्टी के कांग्रेस विधायक शैलेश पांडे को गाली देते हुए संबोधित करता हुआ दिख रहा है।इसके अलावा बिलासपुर कांग्रेस के बड़े नेता पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव को लेकर भी अपमानित शब्द बोलता हुआ दिख रहा है।

इस मामले को लेकर सोशल मीडिया में यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।इस मामले पर विधायक शैलेश पांडे के समर्थक आज पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने पहुची।कथित नेता अकबर खान की गिरफ्तारी के साथ ही सिविल लाइन टीआई सनिप रात्रे के ऊपर भी कार्यवाही की मांग कर रहे है।आज इस मामले पर विधायक समर्थक एस पी को ज्ञापन देकर कार्यवाही की बात कर रहे है।

गौरतलब हो कि हो कि इस वायरल वीडियो के आते ही देर रात कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ने गाज गिराते हुए सबसे पहले सिविल लाइन थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक अरविंद सिंह और सूरज तिवारी को लाइन अटैच किया गया।

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने कहा है कि इस मामले पर जैसे ही शिकायतकर्ता थाने में शिकायत दर्ज करवाते है तत्काल अकबर खान के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।विधायक के लोगो ने भी ज्ञापन दिया है,इस मामले की जांच करने का आदेश दे दिया गया है साथ ही इस मामले में सिविल टीआई सनिप रात्रे से भी पूछताछ की जाएगी।जांच में थानेदार की सहभागिता अगर नजर आती है तो इन पर भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button