चंद घंटों की बरसात में जलमग्न हुआ शहर.. बिलासपुर के मुख्य चौक चौराहे तक तालाब में तब्दील..

बिलासपुर नगर निगम के सारे दावे हर बरसात में खोखले नजर आते हैं इस वर्ष के मॉनसून में भी बिलासपुर नगर निगम की पोल खुल गई है बेहतर ड्रेनेज सिस्टम की बात करने वाले बिलासपुर नगर निगम बरसात आते ही मुंह छिपाने को मजबूर हो जाता है शहर के मुख्य चौक चौराहे बुरी तरह जलमग्न हो जाते हैं पहले ही सीवरेज और अमृत मिशन की योजना का दंश झेल रहा नगर निगम बिलासपुर बरसात आते ही नालियों के पानी से के पानी से सराबोर हो जाता है..

शहर के मुख्य स्थान बस स्टैंड, कोतवाली चौक, मंदिर चौक, विद्याउप नगर और विनोबा नगर के जैसे इलाके पूरी तरह तालाब में तब्दील हो गए हैं.. कोतवाली थाना परिसर में स्थित पुलिस क्वार्टर तक में पानी भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है.. कागजों में स्मार्ट सिटी का सपना दिखाने वाले नगर निगम और उसके अधिकारियों के लिए पानी निकासी की समस्या से उभरना जरूरी है वरना बिलासपुर को स्मार्ट सिटी बनाने का सपना सपना ही रह जायेगा

Related Articles

Back to top button