आईपीएल मैच में दांव जमाते सटोरिया हुआ क्लीन बोल्ड.. 65 हजार नगदी समेत 15 लाख की सट्टा पट्टी पकड़ाई..
आईपीएल शुरू होने के साथ ही देश भर में क्रिकेट का त्यौहार शुरू हो गया है.. और इसके साथ ही प्रदेश सहित जिलेभर में सट्टा दलालों की कामों की शुरुआत हो चुकी है.. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में भी आईपीएल के दौरान दलालों द्वारा लाखों करोड़ो का सट्टा खिलाया जाता है.. बिलासपुर में सट्टा व्यापार को लेकर पहले भी खबरें लगती रही है.. और इस पर कर्रवाई भी की जाती रही है.. इस वर्ष भी दाऊजी न्यूज़ द्वारा शहर में आईपीएल की शुरुआत के साथ ही शहर में सटोरियों के हरकत में आने की खबर को प्रमुखता से लगाया गया था.. इसी पर कर्रवाई करते हुए बिलासपुर की कोतवाली पुलिस ने जूना बिलासपुर के साव धर्मशाला में दबिश देकर पुष्पराज देवांगन को 65 हजार नगदी समेत 15 लाख की सट्टा पट्टी और 2 नग मोबाइल एक एलईडी टीवी के साथ गिरफ्तार किया है.. सटोरियों द्वारा मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच में दाव लगवाया जा रहा था.. इससे पहले की सटोरिये आईपीएल में मौका भुना पाते कोतवाली पुलिस से उन्हें क्लीन बोल्ड करते हुए उनपर जीत हासिल कर ली है.. जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि शहर में एक बार फिर से बड़े स्तर पर सट्टे का बाजार सज चुका है और ऑनलाइन के जरिए करोड़ों का सट्टा आईपीएल के मैचों में लगाया जा रहा है कहीं ना कहीं बिलासपुर पुलिस और भी अधिक चतुराई से शहर में फल-फूल रहे सटोरियों को क्लीन बोल्ड करना होगा..