
खनिजों के अवैध उत्तखनन परिवहन पर 01 जे सी बी सहित 07 ट्रैक्टर जप्त…
बिलासपुर–जिले में अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन पर नकेल कसते हुए खनिज विभाग ने तीन दिवस तक कार्रवाई करते हुए मशीन सहित ट्रेक्टर को पकड़ने में सफलता पाई है।जहां इनको जप्त कर थाना के सुपुर्द किया गया।खनिज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला बिलासपुर में खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 10/05/2025 एंव 13/05/2025 को खनिज अमला बिलासपुर द्वारा दैजा, बीजा, तखतपुर, मोढ़े, बेलसरी,सकरी, मंगला, धुरिपारा,कुडूदंड ,कोनी एंव अन्य क्षेत्रों में खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की लगातार जांच की गई। बेलसरी क्षेत्र से खनिज मिट्टी का उतखनन एंव परिवहन करते 01 जे सी बी सहित 03 ट्रैक्टर को जप्त कर थाना तखतपुर को सुपुर्द किया गया तथा कुडूदंड क्षेत्र से बिना अनुमति/अभिवहन पास के खनिज रेत का उत्तखनन और परिवहन करते पाये जाने पर 04 ट्रेक्टर वाहनों को खनिज नियमों के तहत जप्त कर पुलिस थाना कोनी में सुरक्षार्थ रखा गया है। खनिजों के अवैध उत्खनन/परिवहन/भण्डारण पर खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई जारी है।