हिट एंड रन का मामला आया सामने….एनएसयूआई के प्रदेश सचिव की दबंगई…..अपनी कार से जिला शहर युवा कांग्रेस महासचिव के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर किया जानलेवा हमला….इस हमले में जिला महासचिव सहित दो को आई गंभीर चोट…इलाज के लिए अपोलो में भर्ती… घटना का सीसीटीवी वीडियो आया सामने…देखिए वीडियो

बिलासपुर–रविवार की देर रात बिलासपुर शहर से एक बड़ी घटना सामने आई।जहा पर हिट एंड रन के तहत एनएसयूआई के प्रदेश सचिव ने अपनी दबंगई गुंडागर्दी दिखाते हुए, कार में सवार होकर  जानलेवा हमला कर जान से मारने के उद्देश्य से घटना को अंजाम दिया।इस घटना में दो लोग घायल हुए।जबकि उस वक्त और भी लोग वहा पर मौजूद थे जो इस बाल बाल बच गए।इस घटना में एक हालत नाजुक बताई जा रही है।जिसे उपचार हेतु अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही दूसरा जो घायल हुआ उसमे पैर में चोट आई है।इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है।



आपको बताते चले की रविवार की रात गोंडपारा निवासी सिद्धू नामदेव अपने दोस्त के साथ मोहल्ले के किराना दुकान में समान लेने के लिए गया था।उसी बीच अभिजीत श्रीवास्तव से किसी बात पर वाद विवाद हो गया।जहा पर दोनो के बीच में धक्का मुक्की और हाथापाई भी हुई।इसी बीच सिद्धू नामदेव के और दोस्त भी वहा पहुंच कर मामले को शांत कराया।

जिसके बाद अभिजीत श्रीवास्तव अपने भाई अमीन श्रीवास्तव को फोन करके घटना की जानकारी दिया। जिसके बाद एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अमीन श्रीवास्तव आई टेन सफेद कलर की अपनी कार में कुछ लोगो को बैठा कर अपने घर से बहुत ही तेज रफ्तार से कार को चलाते हुए वाद विवाद वाले घटना स्थल की तरफ आया और सड़क में चल रहे मंजीत सोनी और सिद्धू नामदेव और अन्य साथियों के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर कर फरार हो गया।

इस घटना के बाद युवा कांग्रेस शहर जिला महासचिव मंजीत सोनी कार की चपेट में आने से हवा में उछल गया और दूर जाकर सड़क में जा गिरा।जिससे उसके सिर और शरीर के कई हिस्सों में चोट आई।वही इस घटना में एक और युवक को अपनी कार की चपेट में लेते हुए उसे भी घायल कर दिया।

जब यह घटना हुई उस वक्त सड़क में और भी युवक इनके साथ चल रहे थे।जो कार की तेज रफ्तार को देख कर सड़क किनारे हो गए थे।यदि समय रहते ये युवक भी किनारे नही होते तो इनको भी वह अपनी चपेट में ले लेता।इस घटना के सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था।वही तत्काल घायलों को उपचार हेतु सिम्स अस्पताल ले जाया गया।जहा से मंजीत सोनी की हालत को देखते हुए तत्काल उसे अपोलो अस्पताल रिफर कर दिया गया।जबकि घायल दूसरे साथी के पैर में चोट होने पर उसे वही सिम्स में इलाज के भर्ती कर लिया गया।इस मामले में थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने अमीन श्रीवास्तव उसके भाई आमान श्रीवास्तव और अन्य लोगो के खिलाफ मामला कायम कर जांच में ले लिया है।आरोपियों की धरपकड़ करने के लिए पुलिस इनकी पतासाजी में जुट गई है।


Related Articles

Back to top button