ब्रेकअप के बाद भी इंटरनल फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दे शादी का दबाव बनाने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

बिलासपुर–ब्रेकअप के बाद भी युवती को रिलेशनशिप में रहने के दौरान की इंटरनल फोटो फेसबुक व इंस्टाग्राम में वायरल करने की धमकी देकर शादी का दबाव बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी देता था। जुर्म दर्ज होने के बाद आरोपी पिछले 22 माह से फरार था। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने 5 मई 2021 को सरकंडा थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि बैकुंठपुर जिला कोरिया निवासी नियाज खान से उसकी पिछले तीन-चार वर्षो से जान पहचान है। दोनों मोबाइल से बातचीत करते थे। इस दौरान दोनों में बातचीत करते हुए प्रेम संबंध स्थापित हो गया। प्यार का वास्ता देकर नियाज अपनी गर्लफ्रेंड से उसकी अंतरंग व न्यूड फोटो भेजने के लिए कहता था। जब युवती मना करती थी तो नियाज कहता था कि एक बार देख लूंगा फिर तुम डिलीट कर देना। भरोसे में आकर युवती ने अपनी अंतरंग व न्यूड़ तस्वीरें नियाज़ को भेज देती थी। जिसका शातिर नियाज़ चुपचाप स्क्रीनशॉट लेकर सेव कर लेता था। इस बीच दोनों का ब्रेकअप हो गया।

ब्रेकअप के बाद भी आरोपी नियाज युवती को शादी करने की लिए दबाव बनाने लगा। युवती के मना करने पर रिलेशनशिप के दौरान भेजी गई उसकी न्यूज़ फोटो व अंतरंग तस्वीरों को उसे दिखा सोशल मीडिया फेसबुक व इंस्टाग्राम में वायरल करने की धमकी दे रहा था। साथ ही शादी नहीं करने पर जान से मानने की धमकी भी देता था। जिस पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया था और आरोपी की तलाश में थी। तकनीकी साक्ष्य से पता चला कि आरोपी नियाज खान पिता मोहम्मद अख्तर कोरिया में है, जिसे पुलिस टीम भेज कर गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Articles

Back to top button