मारपीट की घटना से पहले का कांग्रेस नेता ने वीडियो जारी कर बताया घटना को किसने अंजाम दिया देखिए इस वीडियो में
बिलासपुर- बिलासपुर लोक निर्माण विभाग के परिसर में हुई घटना का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ साफ कांग्रेसी नेता की गुंडागर्दी के वीडियो वायरल कर ठेकेदार संघ के अध्यक्ष और शहर कांग्रेस सचिव हमेंद्र शुक्ला को आरोपी की छबि धूमिल की जा रही है ।
जबकि वीडियो वायरल करनेऔर मार खाने वाला वयापारि संजय गुप्ता खुद बीजेपी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है ।पूरे मामले में कांग्रेस नेता ने घटना के पहले का वीडियो वायरल किया है जिसमे साफ साफ देखा जा रहा हूं कि 15 साल से सत्ता का सुख भोगने के बाद भी बीजेपी के ये नेता और ठेकेदार का अभी भी सता का नशा उतरा नही है।और वीडियो में साफ साफ दिख रहा है कि सजंय गुप्ता दादागिरी के इरादे से PWD दफ्तर कुछ गुंडों को लेकर पहले से पहुँचा था। जिसका विरोध करना कांग्रेसी नेता को महंगा पड़ा और संजय गुप्ता ने अपने साथ लाये गुंडों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया।और अपने गुनाह को छुपाने के लिए वीडियो को एडिट कर कांग्रेसी नेता को सोसल मीडिया में बदनाम करने का प्रयास किया गया।अब उम्मीद है कि पुलिस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेगी।।