बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।जहां पर दो गुटों के बीच दिन दहाड़े सरेराह जमकर मारपीट की घटना सामने आई।इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुंगेली नाका चौक में युवकों के दो गुटों में आपस में जमकर विवाद हुआ।बताया जा रहा कि मसानगंज और सिंधी कॉलोनी के युवकों के दो गुटों में जमकर हुई चाकू बाजी हुई।मुंगेलीनाका ग्राउंड में कुछ देर पहले की खत्म हुआ था।
कांग्रेस का कार्यक्रम।युवकों के दो गुटों में आपसी विवाद में चाकू की वारदात से सुरक्षा और कानून व्यवस्था को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया।विवाद के बाद आसपास के लोगों की भीड़ आने पर बदमाश युवक भागते हुए भी नजर आए।इस घटना के बाद सिविल लाइन पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को हिरासत में ले लिया है।