राजस्थान के ठग गिरोह का बिलासपुर एसएसपी ने किया खुलासा,चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरिफ्तार

बिलासपुर–मॉल में पैसे लगाने के नाम पर ठगी करने वाले एक राजस्थान के ठग गिरोह को बिलासपुर पुलिस ने पकड़ने बड़ी सफलता पाई है।जहा पर टीम ने कार्रवाई करते ठगी के रेकेट चलाने वाले चार आरोपियों को गिरफतार कर इन आरोपियों से एक नग लेपटॉप 04 नग मोबाईल 08 नग विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड 01 नग पेटीएम कार्ड व चेक बुक और नगद रकम बरामद कर जप्त किया गया है।

एसएसपी पारुल माथुर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की प्रार्थी अमलेश लहरी निवासी साई धाम कालोनी थाना तोरवा बिलासपुर द्वारा थाने में प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि उसके साथ कमीशन में अधिकतम राशि का प्रलोभन देकर SEME मॉल कंपनी में पैसे लगाकर अधिकतम पैसे प्राप्त करने का लालच देकर 21 लाख 53 हजार रूपये की ठगी कर ली गई है। ठगी के अज्ञात आरोपियो द्वारा प्रार्थी के मोबाईल पर टेलीग्राम एप के जरिये लिंक भेजा गया तथा मेंटोर रामा एप डाउनलोड कराकर कमीशन का लालच देकर उक्त रकम की ठगी कर ली गई तथा दो करोड रूपये देने का झांसा देकर और 10 लाख रूपये की मांग की जा रही थी। ठगी का एहसास होते ही प्रार्थी द्वारा थाना तोरवा में अपराध कमांक 431 / 2022 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध किया गया। इसी दौरान एसीसीयू बिलासपुर के तकनीकी टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य एकत्र किये गये तथा थाना तोरवा के द्वारा ठगी किये गये रकम के खाता धारक आरोपियों की जानकारी एकत्र की गई। मामले के आरोपियों की पहचान होने पर हमारे द्वारा 10 सदस्यीय टीम गठित कर राजस्थान रवाना किया गया जहाँ पर तकनीकी साक्ष्य एवं फील्ड वर्क के आधार पर टीम द्वारा राजस्थान में 05 दिन केंप लगाकर अलग अलग स्थानो से राहुल सुथार पिता दिनेश सुथार उम्र 19 साल साकिन थाना पाली जिला राजस्थान,राजकुमार उर्फ राजू सिंधी पिता कन्हैयालाल सिंधी उम्र 38 साल साकिन भिनय राजस्थान, हेमराज बैरवा पिता राजकुमार बैरवा उम्र 25 साल निवासी भिनय राजस्थान, दीपेश वैष्णव उर्फ दीपू पिता गोविंदादास उम्र 19 साल निवासी लम्बारे राजस्थान ये सभी चारो आरोपियो की गिरफतारी की गई, तथा आरोपियों से ठगी में प्रयुक्त उपकरण एवम ठगी गई रकम 1,97,000 रूपये जप्त किया गया। तथा ठगी की 16,62,000 रूपये 4,46,000 रूपये की राशि को बैंक खाते में फीज एवं होल्ड कराया गया ।उक्त प्रकरण में शामिल आरोपियों को गिरफतार कर हिरासत में लिया गया।

उक्त प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में एसीसीयू प्रभारी हरविंदर सिंह थाना प्रभारी तोरवा उत्तम कुमार साहू तत्कालीन थाना प्रभारी तोरवा फैजुल होदा शाह के नेतृत्व में उनि प्रभाकर तिवारी, उनि अजय वारे, उनि. यू.एन शांत कुमार साहू, सउनि विदेशी साहू, प्रधान आरक्षक अशोक कश्यप, म. आरक्षक शकुंतला साहू, आरक्षक धर्मेन्द्र साहू, दीपक यादव, हेमंत सिंह, कमलेश शर्मा एवं दीपक उपाध्याय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button