चाइल्ड लाइन बिलासपुर के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मासिकधर्म पर जागरूकता अभियान की शुरुआत..

बिलासपुर में चाइल्ड लाइन शिखर युवा मंच बिलासपुर. रक्षा टीम बिलासपुर एवं मार्मिक चेतना बिलासपुर के सयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर अटल आवास राजकिशोर नगर बिलासपुर छत्तीसगढ़ में किशोरी बालिकाओ के साथ महावारी मिथ्या, समस्या एवं समाधान पर जागरूकता अभियान की शुरुवात थाना प्रभारी सरकण्डा, प्रशिक्षु डी एस पी ललिता मेहर जी के द्वारा किया गया एवं उन्होंने बच्चों को पुलिस बाल मित्र इकाई के कार्य के विषय में बताया साथ ही पुलिस के समक्ष निर्भीक होकर अपनी समस्याओ को रूबरू करना सिखाया और रक्षा टीम बिलासपुर के द्वारा किशोरी बालिकाओ को आत्मरक्षा के विषय पर्शिक्षित किया गया एवं पास्को एक्ट के विषय में विस्तार से जानकारी दिया गया एवं मार्मिक चेतना बिलासपुर से अंकिता पांडेय शुक्ला जी के द्वारा महावारी मिथ्या, समस्या एवँ समाधान के विषय में विस्तार से जानकारी दिया गया.. एवं किशोरी बालिकाओ को सेनेटरी पेड़ का वितरण किया गया.. चाइल्ड लाइन बिलासपुर के डायरेक्टर धनंजय अनुपम जी द्वारा अभियान के उदेश्य के बारे बताया गया की यह अभियान 11 अक्टूबर से मार्च 2021 तक चलाया जायेगा जिसमे गाँव शहर में पहुचकर 2000 कोशोरी बालिकाओ को मासिकधर्म के विषय में फैले भ्रम और समस्या का समाधान किया.. जायेगा एवं आत्मरक्षा में प्रशिक्षण दिया जायेगा और जरूरतमंद किशोरी बालिकाओ को सेनेटरी पेड़ वितरण किया जायेगा, इस आयोजन को सफल बनाने में पार्षद महोदया राजकिशोर नगर से संगीता तिवारी चाइल्ड लाइन समन्वयक संदीप राव मोहिते, जनक यादव, कु. सोमालिया पटेल, इंद्र यादव नेहा तिवारी रूपाली पांडे श्री अनुभव शुक्ला श्री प्रकाश झा स्वसहायता समूह से रतना चन्द्राकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा..

Related Articles

Back to top button