कोरोना संक्रमित चिकत्सक ने पेश की अपनी मिशाल,पढ़िए पूरी खबर
रवि साहू की रिपोर्ट
कोरोना काल मे जहाँ पर आम जनमानस कोरोना महामारी से व्यथित और चिंतित है तो वही स्वास्थ्य सेवा से जुड़े चिकित्सक अपनी सेवा देने में कोई भी कसर नही छोड़ रहे है और जिस समाज मे उनको भगवान का दर्जा दिया जाता उस दर्जे को बरकरार रख अपनी सेवा देने में आज भी ऐसे चिकित्सक है जो अपनी सेवा देकर इस समाज में अपनी मिशाल पेश कर रहे है।आज हम बात कर रहे है एक ऐसे शासकीय अस्पातल जहाँ पर कोरोना महामारी से खुद पीड़ित डॉक्टर ने अपनी जिम्मेदारी निभाई। कोरोना काल मे अपनी जान की परवाह किये बिना फ्रंट लाइन में डॉ सेवा दे रहे है।ये बात साबित की नारायणपुर के डॉ केशव साहू ने पॉजिटिव होने के बाद होम आइसुलेशन में थे।
नारायणपुर के कोविड सेंटर में पिछले 1 सप्ताह से कोरोना संक्रमित होने पर महिला कोविड सेंटर में रखा गया।वहीं जिला अस्पताल नारायणपुर के डॉक्टर केशव साहू 2 दिन पहले कोविड पॉजिटिव आने पर होम आइसुलेशन में थे ,
जब आज सुबह से महिला को लेबर पेन होना शुरू हो गया साथ ही बीपी बढ़ने लगा जिससे महिला की हालत बिगड़ने लगी महिला की तकलीफ को देखते हुए डॉ केशव साहू खुद कोरोना संक्रमित होते हुए भी पूरे सावधानी के साथ अपने कर्तव्य से पीछे ना हट कर स्टाफ के साथ कोरोना संक्रमित महिला का सुरक्षित प्रसव कराया, दोपहर लगभग 2:00 बजे महिला ने स्वस्थ पुत्री को जन्म दिया
लोग डॉक्टर को भगवान का दर्जा देते हैं आज इस बात को डॉ केशव साहू ने साबित कर दिया
वही कोविड सेंटर में कोरोना संक्रमित महिला गर्भवती जिसको प्रसव पीड़ा चालू हो गयी जब इसकी जानकारी डॉ साहू को हुई तो स्वयं होम आइसुलेशन से बाहर आकर स्वस्थ बच्चे की डिलिवरी की उनके इस कर्तव्य निर्वाहन को पूरा नारायणपुर सलाम कर रहा है स्वयं डिलेवरी कराने के उपरांत डॉ साहू फिर होम आइसुलेट हो गए।