मंत्री के पीएसओ से पार्षद की झड़प

बिलासपुर महापौर न बन पाने का दंश झेल रहे पार्षद विजय केशरवानी आज फिर एक बार सुर्खियों में नजर आए । जहा निजी दौरे पर छत्तीसगढ़ भवन पहुचे पीएचई मंत्री रूद्र गुरु के पीएसओ से ही बहसबाजी करते नजर आए । मंत्री साहब से मिलने की जल्दबाजी में विजय केशरवानी को इंतजार रास नही आया और मंत्री के पीएसओ ने जब पार्षद के हाथ पकडकर कमरे में जाने से रोका तो पार्षद साहब अपना आपा खो बैठे और करने लगे खुलेआम मीडिया और कार्यकर्ताओ के सामने चिल्लम चिल्ली । बिलासपुर जिले की ग्रामीण सीटों पर कांग्रेस का बंटाधार करने वाले बिलासपुर ग्रामीण अध्यक्ष की पूरी करतूत मीडिया के कैमरे के कैद हो गई
गौरतलब है छत्तीसगढ़ में अपना परचम लहराते हुए कांग्रेस ने सत्ता हासिल की थी वही बिलासपुर ग्रामीण में कांग्रेस ने निराशजनक प्रदर्शन करते हुए 6 सीटों में सिर्फ एक सीट में ही जीत हासिल की थी जबकि शहर की एकमात्र सीट में बीजेपी के चाणक्य मंत्री अमर अग्रवाल को हराकर शहरी सीट अपनी झोली में डाली थी । जिसके बाद शहर अध्य्क्ष को अपनी शहर अध्यक्ष कि कुर्सी गंवानी पड़ी थी लेकिन खराब प्रदर्शन के बाद भी आज भी बिलासपुर ग्रामीण अध्यक्ष पद पर केशरवानी के अभी तक काबिज होने के चलते कांग्रेस में अंदर ही अंदर बगावत की चिंगारी सुलग रही है । उची पहुच और मुख्यमंत्री का करीबी बताने वाले ग्रामीण अध्यक्ष के इस प्रकार के आये दिन बुरे बर्ताव की शिकायत कार्यकर्ताओ ने कई बार कांग्रेस आलाकमान से की है । लेकिन बावजूद पार्टी फोरम ने उन्हें कोई नोटिस जारी नही किया है । जरूरत है 15 साल बाद सत्ता में काबिज होने वाली पार्टी को इस प्रकार विवादों में रहने वाले अधयक्ष को कुछ समझाइश देने की । ताकि पार्टी में भी अनुशासन बरकरार रह सके और विजय केशरवानी के खिलाफ उठ रहे विद्रोह की आवाज को शांत किया जा सके।

Related Articles

Back to top button