सायबर लीडरों को किया गया सम्मानित


“सायबर मितान जागरूकता अभियान” में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 40 लीडरों प्रशस्ति पत्र देकर को सम्मानित किया गया।

“सायबर मितान जागरूकता अभियान’ के तहत्
सायबर फ्राड एवं टेलीफ्राड के शिकार होने से बचाव के लिये दिनांक 01 सितंबर से 08 सितंबर एक सफ्ताह तक जिला बिलासपुर पुलिस द्वारा संचालित सघन जन जागरूकता अभियान “सायबर मितान” चलाया गया बिलासपुर पुलिस द्वारा गठित कर प्रत्येक ग्रामों मे जाकर आम जनता को जागरूक करते हुये “सायबर मितान’ को सफलतापूर्वक सम्पन्न कर
15200 लोगो को शपथ पत्र के साथ
जागरूक किया गया। सायबर मितान जागरूकता के दौरान थाना चकरभाठा द्वारा दिनांक 09.12.20 को 40 सायबर लीडरो को प्रशस्ति पत्रक के साथ सम्मानित किया

Related Articles

Back to top button