बेलगहना परिक्षेत्र में पदस्थ डिप्टी रेंजर की कोरोना संक्रमण की वजह से हुई मृत्यु.. क्षेत्र हुआ गमगीन..

करोना वैश्विक महामारी ने पूरी दुनिया पर अब तक लाखों परिवारों को उजाड़ दिया है.. भारत में कोरोना के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं.. देश अनलॉक होने के बाद अब अर्थव्यवस्था और महामारी से जूझता नजर आ रहा है.. छत्तीसगढ़ की राजधानी बिलासपुर में रोजाना सैकड़ों की तादाद में कोरोना पॉजिटिव मरीज निकल रहे हैं.. कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से बिलासपुर के बेलगहना परीक्षेत्र में पदस्थ डिप्टी रेंजर हैबत खान की मृत्यु हो गई है बिलासपुर निवासी हैबत खान के मौत की खबर सुनते ही उनके घर और बेलगहना परीक्षेत्र में गम का माहौल पसरा हुआ है.. बता दे कि कुछ दिनों पहले स्थान को कोरोना संक्रमित पाए जाने पर बिलासपुर के जिला अस्पताल में एडमिट किया गया था.. जिसके बाद आज दोपहर तबीयत बिगड़ने के बाद उनकी मौत हो गई.. हैदर खान दरियादिली और समय छवि और हर समय बेलगहना निवासी आदिवासियों के लिए सेवारत रहते थे..

Related Articles

Back to top button