दुर्गा अष्टमी में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, महाआरती,भंडरा का हुआ आयोजन,जगह जगह लग रहा जाम

बिलासपुर-कोरोना कॉल के बाद इस साल छत्तीसगढ़ की न्याय धानी संस्कारधानी में बिलासपुर दुर्गा पूजा की धूम देखने मिल रही है।

शारदीय नवरात्र की अष्टमी में पूरा शहर जैसे मानो दुर्गा पंडालों में उमड़ पड़ा हो। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के कारण जगह जगह जाम की स्थिति बनती रही।लेकिन उसके बाद भी श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई भी कमी नही दिख रही थी।अपने पूरे परिवार के साथ बूढे युवा बच्चे महिलाएं सभी शहर में मां दुर्गा का दर्शन करने निकले।शहरी इलाकों के अलावा ग्रामीण इलाकों में मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई हैं।

वही पंडालों में भी आकर्षक सज्जा व सजावट की गई है।माता दुर्गा के पंडालों में आकर्षक लाइट और डेकोरेशन भक्तों को आकर्षित कर रहे हैं। रंग बिरंगी लाइट या और आकर्षक झांकियां को देखने के लिए जनसैलाब सड़कों पर उमड़ पड़ा है। मां की आकर्षक लुभानी और मनमोहिनी प्रतिमा और पंडालों में किए गए साजसज्जा को देखने के लिए दूर-दूर से लोग बिलासपुर के शहरी इलाकों में आ रहे हैं।वही पूजा पंडालों के आयोजकों ने भी कोरोना कि गाइडलाइन को देखते हुए भक्तों के लिए पूजा पंडाल में सभी इंतजाम किए गए हैं। नवरात्र की अष्ठमी के मौके पर कई दुर्गा पंडालों में महाआरती का भी आयोजन भी आयोजन किया गया। पूजा पंडालों में जगह-जगह भंडारे और प्रसाद का आयोजन किया गया है।

मां का प्रसाद खाने के लिए लोग आतुर नजर आए मां की महिमा और मां के दर्शन के लिए दूर-दूर से आए लोग भी इस बार मां की प्रतिमा और आकर्षक साज-सज्जा देख कर उत्साहित नजर आ रहे हैं। वहीं जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन और नगर निगम प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है चौक चौराहों से पूजा पंडालों के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने में बड़े अधिकारी के साथ छोटे जवान भी नजर आए देवी मां के दर्शन के लिए जनसैलाब ऐसा उमड़ा की जगह जगह शहर में जाम जैसी स्थिति बनी हुई है जाम को जाम की स्थिति को हटाने के लिए जवान पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहे हैं।

लगातार थाना की पेट्रोलिंग गाड़िया और यातायात विभाग की भी पेट्रोलिंग गाड़िया अपने अपने क्षेत्रों में घूम कर यातायात को सुगम करते नजर आए।

महाआरती का आयोजन

सदर बाजार कॅरोना चौक स्थित मां शेरेवाली दुर्गासमिति में भी महाआरती का आयोजन किया जिसमें सीएमडी महाविद्यालय के चेयरमैन संजय दुबे और समिति के अध्य्क्ष विजय गुप्ता,बसंत शर्मा चंचल सलूजा के साथ साथ वहाँ के कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु इस महाआरती में शामिल हुए।जहाँ पर सभी लोगो ने मां दुर्गा से छत्तीसगढ़ प्रदेश और देश की उन्नति खुशहाली की कामना किये।

Related Articles

Back to top button