घर में घुसकर युवती के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर–बिलासपुर की सिटी कोतवाली पुलिस ने महिला संबंधी मामले में कार्रवाई करते हुए छेड़खानी के आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 04.07.2023 को प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी शिवा वर्मा पिता गया प्रसाद वर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी मधुबन रोड दयालबंद के विरूद्ध अपराध क्रमांक 295/2023 धारा 456,354,323 भादवि पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी शिवा वर्मा घटना दिनांक से फरार था।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रकरण के फरार आरोपी को तत्काल गिर. करने निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार के मार्ग दर्शन में निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश की जा रही थी। आरोपी को गिरफ्तार करने उसके घर में दबिश देने पर आरोपी नदी के पानी का फायदा उठाकर भाग जाता था। आरोपी शिवा वर्मा के विरूद्ध पूर्व में भी कई अपराध पंजीबद्ध है। मुखबिर सूचना मिली की आरोपी शिवा वर्मा मधुबन शमशान के पास छिपा हुआ है। आरोपी शिवा वर्मा पिता स्व. गया प्रसाद वर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी मधुबन रोड
दयालबंद थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर को थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मधुबन शमशान घाट के पास घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button