
विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र में नवाचार की नई दिशा…..महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने उसलापुर विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र का किया विस्तृत निरीक्षण….
बिलासपुर–सोमवार को विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र, उसलापुर का दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने विस्तृत निरीक्षण कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता, तकनीकी उन्नयन, अधोसंरचना विकास तथा भविष्य की आवश्यकताओं का गहन मूल्यांकन किया । इस अवसर पर प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता, मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक सहित मुख्यालय एवं मंडल के वरिष्ठ अधिकारी, पर्यवेक्षक, कर्मचारी एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

महाप्रबंधक ने अपने निरीक्षण के दौरान लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट के प्रशिक्षण प्रबंधों की समीक्षा की । विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र, उसलापुर का उद्देश्य बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर मंडलों के चालकों और सहायक चालकों को प्रारंभिक, प्रमोशनल, रिफ्रेशर तथा अत्याधुनिक सिम्युलेटर आधारित प्रशिक्षण प्रदान करना है । यहाँ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के साथ पूर्व तटीय रेलवे तथा दक्षिण पूर्व रेलवे के रनिंग स्टाफ को भी प्रशिक्षण दिया जाता है ।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने प्रशिक्षण केंद्र में उपलब्ध सभी सुविधाओं, तकनीकी प्रक्रियाओं एवं प्रशिक्षण मॉड्यूल का विस्तार से अवलोकन किया। उन्होंने विशेष रूप से WAG-7 लोको सिम्युलेटर तथा अत्याधुनिक सिमुलेटर कक्ष का निरीक्षण किया, जहाँ प्रशिक्षुओं को वास्तविक परिस्थितियों के अनुरूप ट्रेन संचालन, फॉल्ट हैंडलिंग, सुरक्षा प्रक्रियाओं तथा विभिन्न सिग्नल स्थितियों का अनुभव कराने हेतु व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाता है । वीडियो-गेम जैसी नवीन तकनीक पर आधारित यह सिम्युलेटर चालकों की निर्णय क्षमता, ड्राइविंग दक्षता तथा तकनीकी समझ को अत्यधिक सुदृढ़ करता है ।
महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने प्रशिक्षण केंद्र द्वारा रनिंग स्टाफ की दक्षता बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा WAG-7 सिम्युलेटर एवं अन्य उपकरणों को आधुनिक आवश्यकताओं के अनुरूप अपग्रेड करने पर जोर दिया, ताकि प्रशिक्षण प्रणाली बदलते परिचालन मानकों के साथ निरंतर सामंजस्य बनाए रख सके ।
उन्होंने प्रशिक्षण पद्धतियों को और अधिक आधुनिक, नवाचारी एवं व्यवहारिक बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए तथा आशा व्यक्त की कि इस निरीक्षण के उपरांत केंद्र की गुणवत्ता संवर्धन, तकनीकी उन्नयन और भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप विकास कार्यों को नई गति प्राप्त होगी। महाप्रबंधक का यह दौरा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की फ्रंटलाइन रनिंग स्टाफ के कौशल विकास, सुरक्षा-उन्मुख प्रशिक्षण और आधुनिक तकनीक आधारित शिक्षण प्रणाली को सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।




