तंत्र-मंत्र का खूनी खेल: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने का झांसा…..फार्म हाउस में तीन की गला घोंटकर हत्या…. तांत्रिक समेत 6 गिरफ्तार…..

कोरबा–छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र में सामने आए तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा किया है। तंत्र-मंत्र के जरिए रुपये कई गुना करने का झांसा देकर एक तांत्रिक और उसके साथियों ने तीन लोगों की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में तांत्रिक समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का और सीएसपी दर्री विमल पाठक के मार्गदर्शन में गठित विशेष जांच टीम ने मामले की गहन जांच करते हुए इस जघन्य अपराध का पर्दाफाश किया।

फार्म हाउस में रची गई खौफनाक साजिश

11 दिसंबर 2025 को ग्राम कुदरी स्थित एक फार्म हाउस में तीन व्यक्तियों की संदिग्ध मौत की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी तांत्रिक आशीष दास ने तंत्र-मंत्र के जरिए 5 लाख रुपये को 2 करोड़ 50 लाख रुपये में बदलने का लालच देकर नितेश रात्रे, असरफ मेमन और सुरेश साहू को फार्म हाउस बुलाया था।

पूजा के नाम पर एक-एक कर की हत्या….

10 दिसंबर 2025 की रात तांत्रिक अपने साथ नायलॉन रस्सी और तंत्र-मंत्र से जुड़ी सामग्री लेकर फार्म हाउस पहुंचा। उसने मृतकों को अलग-अलग कमरों में बुलाकर कथित पूजा शुरू की और अपने साथियों की मदद से नायलॉन रस्सी से गला घोंटकर तीनों की एक-एक कर हत्या कर दी।

पोस्टमार्टम से पुष्टि….

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तीनों की मौत का कारण *Asphyxia due to ligature strangulation* पाया गया। रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट हुआ कि तीनों की मौत हत्या (Homicidal) थी।

हथियार, वाहन और नकदी जब्त….

पुलिस ने आरोपियों के पास से नायलॉन रस्सी, तंत्र-मंत्र सामग्री, मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल, स्कूटी, इनोवा कार और करीब 5 लाख रुपये नकद सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है।

6 आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गए…..

थाना उरगा में अपराध क्रमांक 544/2025 के तहत धारा 103(1), 61(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) में मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। अंधविश्वास और लालच के इस खतरनाक खेल ने तीन निर्दोष जिंदगियां छीन लीं। पुलिस का कहना है कि मामले की आगे भी विवेचना जारी है।

गिरफ्तार आरोपी…..

1. आशीष दास (24), निवासी बिलासपुर
2. राजेन्द्र जोगी (75), निवासी जरहाभांठा, बिलासपुर
3. केशव सूर्यवंशी (55), निवासी घुरू, गोकुलधाम, सकरी, बिलासपुर
4. अश्वनी कुर्रे (42), निवासी अमेरि, थाना सकरी, बिलासपुर
5. संजय साहू उर्फ लव कुमार साहू (46), निवासी मोदर, थाना सीपत, बिलासपुर
6. भागवत प्रसाद (48), निवासी मुड़ापार बाजार, मूल निवासी गवरा पंतोरा, जिला जांजगीर-चांपा

यह मामला एक बार फिर अंधविश्वास के खतरनाक परिणामों को उजागर करता है, जहां लालच और झांसे ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया।

Related Articles

Back to top button