निशुल्क रक्तदान एवम स्वास्थ शिविर का हुआ आयोजन…बड़ी संख्या में लोगो ने लिया हिस्सा

बिलासपुर–समय समय पर शहर में अलग अलग संस्थाओं के द्वारा सामाजिक कार्य करने के लिए आगे आकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाने के लिए प्रयासरत रहते है।इसी कड़ी में
गोंडपारा के मिश्रा परिवार ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए। बजरंग अखाडा स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।यह आयोजन स्वर्गीय श्रीमती रमा मिश्रा एवं स्वर्गीय श्री शिव कुमार मिश्रा की स्मृति में रखा गया।

इस रक्तदान शिविर में अभी तक लगभग 40 यूनिट ब्लड का रक्तदान किया जा चुका है।जिसमे आगे भी और लोगो की आने संभावना जताई जा रही है।यह एक छोटा सा प्रयास किया गया। जिससे समय रहते उन लोगो को यह रक्त मिल सके जिनको इनकी जरूरत है।यह शिविर 11:00 से शाम 5:00 तक आयोजित किया गया।

इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने आकर अपना रक्तदान किया साथ ही आयोजकों ने रक्तदान करने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए हेलमेट एवं प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया।वही इस कार्यक्रम के आयोजक अधिवक्ता विजय मिश्रा ने बताया की यह एक छोटा सा प्रयास है।यह माता पिता की स्मृति में आयोजित किया गया है। डॉक्टरों की विशेष टीम को बुलाया गया।

उन्ही के देखरेख में यह रक्तदान और स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया।आयोजनकर्ता विजय मिश्रा ने बताया की इस शिविर का उद्देश्य जरूरत मंद लोगो तक रक्त पहुंच सके,और उनके परिजनों को रक्त के लिए भटकना ना पड़े।रक्त दान शिविर के साथ साथ लोगो का स्वास्थ परिक्षण भी किया गया।रक्त दान करने वाले को प्रोत्साहन के लिए उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

वही इस कार्यक्रम में लोगो में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के साथ साथ यातायात नियम के प्रति भी जागरूक करने के लिए हेलमेट दिया गया।इस कार्यक्रम को खास बनाने के लिए गाने का आयोजन भी किया गया।

Related Articles

Back to top button